मोबाइल से बात करती रही किशोरी का ट्रेन से टकराने से अंत !, देखें वीडियो



पटरी के बीच पड़े शव पर से निकल गई ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

जबलपुर। सुर्ख लाल रंग के कपड़ों से दुल्हन की तरह सजी-धजी एक किशोरी रविवार की शाम कंचनपुर रेलवे फाटक के चंद फैसले पर ट्रेन से टकरा गई, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो जरूर !, लेकिन वह अपनी कागजी कार्यवाही में लगी रही। पटरियों  के बीच में अज्ञात किशोरी का शव पड़ा रहा और उस पर से धड़धड़ाती हुई ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकल गई। प्रत्यक्षदर्शीओ का कहना है कि शव के ऊपर से ट्रेन के गुजरने से वह छत्त- विछत हो गया था। घटनास्थल पर पुलिस पटरियों के बीच शव को छोड़कर पटरियों के किनारे लगे बिजली पोल पर किलोमीटर नंबर देखने में लगे हुए थे।

यह हादसा कंचनपुर रेलवे फाटक के पहले रविवार शाम 6:30 बजे का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किशोरी मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पर कर रही थी। दूसरी ओर से धड़-धड़ाते हुए ट्रेन आ रही थी, लेकिन किशोरी मोबाइल पर बात करने में इतनी ज्यादा व्यस्त थी कि उसे दूसरी ओर से आने वाली ना तो ट्रेन दिखाई दी और ना ही उसने उसके द्वारा दिए जाने वाले हॉर्न को सुना। हुआ क्या... 2-4 सेकंड ही लगे और देखते-देखते किशोरी ट्रेन की चपेट में आ गई। लोगों का कहना है कि किशोरी का शव पटरी के बीच में फंसा रह गया। यह हादसा देखते ही गेटमेन मौके पर पहुंचा था, जिसने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post