जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस में तीन दिन वातानुकूलित चेयरकार कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 11.08.2025, 12.08.2025 एवं 13.08.2025 को 01 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर और मदनमहल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव एवं दुर्ग होते हुए दोपहर 13:50 बजे रायपुर पहुंचती। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि त्यौहार के दौरान इन अतिरिक्त कोचों का लाभ उठाएं।