जबलपुर. नार्थ-ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने जबलपुर-बनारस-जबलपुर व्हाया प्रयागराज जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का जो प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड भेजा है, उसके मुताबिक प्रस्तावित यह ट्रेन बनारस से तड़के 5.30 बजे खुलेगी, जो दोपहर 12.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी, यानी 7 घंटचे में यह ट्रेन 487 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
गोरखपुर जोन ने गत 4 अगस्त 2025 को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा है, जिसमें जबलपुर-बनारस-जबलपुर ट्रेन भी शामिल है. प्रस्तावित टाइमिंग में यह ट्रेन जबलपुर पहुंचने में 7 घंटा व वापसी में जबलपुर से बनारस पहुंचने में 7 घंटा 5 मिनट लेगी.
गुरुवार को नहीं चलेगी
बताया जाता है कि जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके मुताबिक नई वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चला करेगी। इस ट्रेन का रखरखाव बनारस में रहेगा.
वाराणसी, प्रयागराज से जबलपुर को डायरेक्ट ट्रेन मिलेगी
रेल सूत्रों के मुताबिक एनई रेलवे गोरखपुर ने बनारस-जबलपुर होकर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का जो प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है, उसमें उसने इन शहरों के बीच यात्रियों की संख्या का उल्लेख किया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सतना होकर बड़ी संख्या में यात्री, खासकर श्रद्धालु तीर्थराज प्रयाग व बाबा भोले की नगरी काशी (वाराणसी) में दर्शन के लिए पहुंचते है. रेलवे को भी उम्मीद है कि यह ट्रेन चलने से यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय होगी.
बनारस, प्रयागराज से सीधे जबलपुर हाल्ट
बताया जाता है कि अभी इस ट्रेन का जो प्रस्ताव बनाया गया है, उसके मुताबिक यह ट्रेन बनारस से सुबह 5.,30 बजे चलकर 7.05 बजे प्रयागराज जंक्शन फिर दोपहर 12.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वापसी में जबलपुर से दोपहर 2.30 बजे छूटकर सायं 7.50 बजे प्रयागराज होते हुए रात 9.35 बजे बनारस पहुंचेगी. यानी बनारस के बीच सीधे गाड़ी प्रयागराज में रुकेगी. जानकारों का मानना है कि बोर्ड इसमें संशोधन करेगा. वह कटनी, सतना में भी हाल्ट देगा, ताकि इन शहरों के यात्रियों को भी प्रयागराज व बनारस के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध हो सके. माना जा रहा है कि यह ट्रेन अगलेे कुछ माह में प्रारंभ हो सकती है.