आवारा मवेशी पकड़ रही हाका गैंग पर हमला, मवेशी छुड़ाए, वाहन में की तोड़फोड़, देखें वीडियो



गुलौआ चौक के पास अज्ञात युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर। नगर निगम की हांका गैंग पर सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया। हमला करने के बाद वाहन में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में यह सामने आया कि हांका वाहन में पकड़े गए आवारा घूम रहे दो मवेशियों को छुड़ाकर ले गए। अज्ञात आरोपी युवक मौके पर हांका दल को धमकी देते हुए भाग गए हैं कि दोबारा उस इलाके में दिखे तो ठीक नहीं होगा। पुलिस ने निगम कर्मचारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।


गढ़ा पुलिस ने बताया कि सोमवार रात चेरीताल निवासी ऋतु रंजन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वहं नगर निगम का शासकीय कर्मचारी है। उसकी डियूटी सहायक अधीक्षक, नगर निगम के द्वारा हाकर कार्य हेतु लगायी जाती है। सोमवार को वह नगर निगम के पशु वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 7914 को लेकर ड्राईवर सद्दाम एवं हाका कर्मी राजेश पाण्डे, सुल्तान, कमल बर्मन, राजकुमार कुशवाहा, नौशाद, मोहम्मद वहीद के साथ सड़क में बैठे आवारा मवेशियो को पकड़ने के लिए निकले थे। गुलौआ चौक से सड़क पर बैठे 2 मवेशियों को पकड़कर पशु वाहन मे चढ़ाकर गौशाला तिलवारा छोड़ने जा रहे थे। उसी समय रात 10 बजे जैसे ही गुलौआ चौक से थोड़ा आगे पहंुचे थे, तभी 3 लड़के मोटर साइकल से आये और उन्होंने हांका वाहन के सामने मोटरसाइकिल अड़ा दी। नगर निगम के पशु वाहन को रोककर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पशु वाहन मे चढ़ाई गई दोनांे गायों को दबाव देकर छुड़ा लिया। मौके पर उन्हे मना किया तो तीनो लड़कांे ने उसके एवं सुल्तान, डाईवर सद्दाम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पशु वाहन में तोड़फोड़ की। घटनास्थल पर तीनो लड़के धमकाते हुए बोले कि दोबारा मोहल्ले में पशु वाहन को लेकर आये तो जान से खतम कर देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post