कट्टे की नोक पर बैंक प्रबंधक को बनाया बंधक, कर्मचारी कमरे में बंद
जबलपुर। सिहोरा के खितौला में सोमवार की सुबह पांच बदमाशों ने कट्टे की नोक पर स्मॉल फायनेंस बैंक (इसाफ बैंक) को लूट लिया। बदमाशों ने बैंक के स्टांग रूम खुलवाया था और उसमें रखे 12 किलो सोना और नकदी पर हाथ मारा। प्रारंभिक जानकारी यह मिल रही है कि बदमाशों में चार बैंक के अंदर गए थे और उनका एक साथी बैंक के बाहर पहरेदारी कर रहा था। आरोपियों की पकड़ के लिए सभी थानों को सूचना भेज दी है। जगह-जगह चैक प्वाइंट बना दिए गए हैं।
सिहोरा के खितौला स्थित इसाफ बैंक सुबह 9.30 बजे खुल गया था। बैंक की साफ-सफाई के साथ ग्राहकों का आना शुरू हो रहा था, उसी समय दो मोटरसाइिकल में पांच लोग पहुंचे थे। इनमें से चार अज्ञात युवक बैंक के अंदर चले गए थे। जानकार कहते हैं कि बैंक के भीतर प्रवेश किए चारों युवकों ने कट्टा निकाल लिया था। सभी युवकों ने मौके पर धमकाते हुए बैंक में मौजूद कर्मचारी और एक ग्राहक को एक कमरे में बंद कर दिया था।
बैंक मैनेजर की कनपटी पर रखा कट्टा
बताया जा रहा है कि युवकों ने बैंक के मैनेजर की कनपटी पर कट्टा रख दिया था और जान से मार देने की धमकी देते हुए स्टांग रूम खोलने पर दबाव बनाया था। डरे-सहमे मैनेजर ने स्टांग रूम खोल दिया था।
![]() |
पुलिस ने बनाया जगह-जगह चैक प्वाइंट |
थैले में भरा था सोना
बैंक का स्टांग रूम खुलते ही रखा करीब 12 किलो सोना पर युवक झपट पड़े। एक युवक ने उसे थैले में भर लिया था। उधर, सुबह के समय बैंक में मौजूद पांच लाख से अधिक की राशि भी थैले में भर ली गई और मौके पर मैनेजर को उसी जगह पर खड़ा रहने की धमकी देते हुए वे बैंक से बाहर हो गए थे।
- इस मामले की जानकारी ली जा रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी (ग्रामीण)