विंटेज लुक वाली लग्जरी कार में खेतों की सैर, बुलेट की सवारी
छतरपुर। छतरपुर के बागेश्वर धाम क्षेत्र में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अदभुद रूप सामने आया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो ने बाबाओं और सन्यासियों के होश उड़़ा दिए हैं। वीडियो में कथावाचक पंडित शास्त्री विंटेज लुक वाली लग्जरी कार चला रहे हैं। कार में तीन सुंदरियां भी सवार हैैं। बारिश थमने के बाद खेतों की हरियाली के बीच दौड़ रही इस काम के पीछे बाबा के शिष्य दौड़ रहे हैं। वीडियो के बीच में एक ट्व्स्टि सामने आता है, जब एक युवक आकर बाबार से पीछे चलने के लिए आग्रह करता दिखाई दे रहा है और बाबा उसका निवेदन अस्वीकार कर देते हैं। सड़क से उतरकर यह कार कच्चे रास्ते पर खेतों के बीच पहुंच जाती है। इस बीच बाबा हेलमेट धारण करके बुलेट मोटरसाइकिल भी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ' खबर अभी तक ' ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।