किशोरी के शहर लौटने पर एफआईआर
जबलपुर। एक शादीशुदा युवक ने पत्नी के रहते हुए एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसका मुंबई के बाद हैदराबाद में ले जाकर रेप किया। इस मामले में आरोपी की पत्नी और किशोरी की मां दोनों एक-दूसरे के सामने हो गई थी। किशोरी के घर लौटने पर थाने में एफआईआर की गई है।
पुलिस के मुताबिक विदित सिग्नेचर टाउनशिप में 17 साल की किशोरी कुछ समय पूर्व काम करने परिवार के साथ पहुंची थी। काम करने के दौरान उसकी पहचान सचिन उईके से हुई। विवाहित सचिन अपनी पत्नी के साथ रहता था। किशोरी और युवक में बातचीत होने लगी। सचिन ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा लिया। किशोरी ने सचिन की पत्नी को यह बात बता दी।
पत्नी ने विरोध किया फिर पति को डांटा
पुलिस का कहना है कि किशोरी की बात सुनकर पहले तो आरोपी की पत्नी ने विरोध कर अपने पति को सही होने का कहा, लेकिन इस प्रकरण में आरोपी की पत्नी अपने पति से काफी लड़ी और उसने किशोरी से मिलने पर पाबंदी लगा दी।
पत्नी से मिलाने का झांसा देकर रेप
किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि मामला गर्माते ही शातिर आरोपी सचिन ने किशोरी को पत्नी से मिलवाने का झांसा दिया और उसे अपने कमरे में आने को कहा। इस बात पर किशोरी विदित सिग्नेचर टाउनशिप स्थित उसके कमरे में गई, जहां आरोपी युवक ने उसके साथ बलपूर्वक रेप किया।
29 जून को अपहरण
पुलिस के मुताबिक नाबालिग की मां को पता चला तो उसने नाबालिग का सचिन से मिलना जुलना बंद करा दिया। उधर, योजनाबद्घ तरीके से आरोपी सचिन ने 29 जून को किशोरी को झांसा देकर अपने साथ ट्रेन से मुंबई ले गया। मुंबई में उससे दुराचार किया। काम नहीं मिलने पर वे फिर जबलपुर लौटे और यहां से हैदराबाद चले गए। वहां कुछ दिन काम करने के बाद वे फिर सिवनी के बाद जबलपुर आए।
किशोरी की मां और आरोपी की पत्नी में झड़प
सचिन और नाबालिग को देखकर सचिन की पत्नी और नाबालिग की मां भी आमने सामने आ गए। दोनों के बीच झड़प भी हुई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। उसके बाद नाबालिग की मां उसे अपने साथ पहले घर और फिर थाने ले गई।