रेलवे ट्रैक पर हादसा, भेड़ों को बचाने की कोशिश में मालिक समेत 22 भेड़ और 5 बकरियों की मौत

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार 19 अगस्त की देर रातएक दर्दनाक हादसा हुआ। नया पुरवा गांव के 55 वर्षीय देव नारायण पाल अपनी भेड़-बकरियों को चराकर घर लौट रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई। इस दौरान अपने पशुओं को बचाने के प्रयास में 22 भेड़ों, 5 बकरियों के साथ वे खुद भी चपेट में आ गये।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिवार को जान और माली दोनों नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post