कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर पहले आमली और सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया था. इसके चलते यातायात प्रभावित चल है. इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों काीे धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. कोटा से सवाई माधोपुर के बीच में स्थित आमली स्टेशन के नजदीक गुरुवार देर रात 12:00 बजे के आसपास रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया था. इसके बाद ट्रेनों को धीरे-धीरे निकल गया है.
वहीं, शुक्रवार सुबह 6:00 बजे के आसपास सवाई माधोपुर स्टेशन पर भी पानी भर गया था. यह पानी रेलवे ट्रैक के आसपास है. इसके चलते जयपुर से कोटा आने और जाने के साथ-साथ दिल्ली और कोटा के बीच चल रही रेल गाडिय़ां प्रभावित हो रही हैं. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि भारी बारिश के चलते आमली व सवाई माधोपुर स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया था. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा है. सतर्कता को ध्यान रखते हुए प्रतिबंधित गति से ट्रेनों को रेगुलेट करके निकल गया है. इसमें यात्री ट्रेनों के साथ-साथ मालगाडिय़ां भी शामिल है, जिससे कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
यह ट्रेन हुई प्रभावित
ट्रेन नंबर 12402 : देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस सवाई माधोपुर पर एक घंटा 48 मिनट देरी से पहुंची है.
ट्रेन नंबर 12904 : अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस गोल्डन टेंपल मेल सवाई माधोपुर में एक घंटा 35 मिनट देरी से आई.
ट्रेन नंबर 22982 : श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर चौथ का बरवाड़ा से 6 मिनट देरी से रवाना हुई थी. जबकि अभी सवाई माधोपुर नहीं पहुंची है. ट्रेन करीब 3 घंटे लेट हो गई है.
ट्रेन नंबर 61622 : सवाई माधोपुर-कोटा मेमू ट्रेन को चार घंटे रीशेड्यूल किया गया था. उसे सुबह 4:00 की जगह 8:30 चलना था, लेकिन अभी भी वह रवाना नहीं हुई है.
ट्रेन नंबर 19808 : सिरसा-कोटा अपने तय समय से एक घंटा 42 मिनट देरी से कोटा पहुंची है.
ट्रेन नंबर 22656 : निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सवाई माधोपुर में 8:53 पर पहुंचती है, लेकिन 2 घंटे ज्यादा गुजर जाने के बाद भी सुबह 11:00 तक नहीं आई है.
ट्रेन नंबर 12059 : कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस भी 2 घंटे देरी से चल रही है. सुबह सवाई माधोपुर 2 घंटे देरी से पहुंची थी.
ट्रेन नंबर 22633 : तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस बी कोटा से तय समय से रवाना हुई थी, लेकिन सवाई माधोपुर पहुंचने में 2 घंटे की देरी हुई.
ट्रेन नंबर 14814 : भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से 1 घंटे की देरी रवाना हुई थी. वर्तमान में वह 3:30 घंटे की देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12979 : बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट कोटा से अपने तय समय से निकली थी, लेकिन सवाई माधोपुर पहुंचने में 1 घंटे की देरी होगी.
नई दिल्ली से चलने वाली 12416 इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी देरी से पहुंची है.