दरभंगा. त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और असुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरभंगा और मैसूर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.यह फैसला खास तौर पर उन यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है जो मैसूर क्षेत्र से बिहार और खासकर दरभंगा आना-जाना करते हैं.
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 06211 (मैसूर-दरभंगा स्पेशल) और गाड़ी संख्या 06212 (दरभंगा-मैसूर स्पेशल) व्हाया जबलपुर का परिचालन अब और भी लंबे समय तक जारी रहेगा. यह विस्तार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रा करने में कोई परेशानी न हो.
नई परिचालन अवधि
गाड़ी संख्या 06211 (मैसूर-दरभंगा स्पेशल): यह ट्रेन मैसूर से हर मंगलवार को, 02 सितंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक चलेगी. गाड़ी संख्या 06212 (दरभंगा-मैसूर स्पेशल): यह ट्रेन दरभंगा से हर शनिवार को, 06 सितंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगी.
यात्रियों की जबर्दस्त डिमांड
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्री इस विस्तारित सेवा का लाभ उठा सकते हैं,जिससे उन्हें टिकट मिलने में आसानी होगी और उनकी यात्रा भी सुखद होगी. रेलवे का यह कदम इस क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.