अब हमें कौन जुदा करेगा ! नर्मदा पुल से हाथ बांधकर प्रेमी युगल ने लगाई मौत की छलांग




भेड़ाघाट के गोपालपुर में पानी में उतराती मिली लाश, औरंगाबाद से आई थी युवती

जबलपुर। औरंगाबाद, महराष्ट्र् की एक किशोरी और शहर के युवक ने नर्मदा में मौत की छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। यह मामला 19 अगस्त का है, जहां नर्मदा पुल पर दोनों मोटरसाइकिल से पहुंचे थे और जिन्होंने अपने हाथ बांधकर पानी में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने गुरूवार को पुल से मोटरसाइकिल बरामद की थी और देर शाम गोपालपुर में दोनों की लाशें। पुलिस प्रथम दृष्टया दोनों की शिनाख्त कर ली थी।

भेडाघाट पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान गोरखपुर निवासी ईशांत स्टीफन फेरियर और औरंगाबाद की रहने वाली एक किशोरी के रूप में की गई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी, जिस पर युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त कर ली है।

पुलिस का कहना है कि गोपालपुर में नितिन शर्मा के फार्म हाउस के पीछे नर्मदा नदी में एक पुरूष एवं एक महिला के शव मिलने की सूचना पर पुलिस केा कूड़न निवासी बबला खान ने सूचना दी थी। दोनों के हाथ बंधे हुए थे। पुरूष का चेहरा जलीय जीवों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। युवती के बाल नहीं दिखाई दे रहे थे। 

मृतक ईशांत के जीवित अवस्था का चित्र।

प्रकरण के विवेचक रामप्रकाश ने बताया कि किशोरी औरंगाबाद से करीब एक हफ्ते पहले आ गई थी। वह युवक के साथ थी। किशोरी की औरंगाबाद पुलिस को जानकारी मिल गई थी। किशोरी के परिजन और पुलिस उसे वापस लौट आने के लिए कह रही थी, लेकिन किशोरी संभवतः वापस जाने तैयार नहीं थी। पुलिस को आशंका है कि महाराष्ट्र् पुलिस और परिजनों के आने की जानकारी दोनों को मिल गई थी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से 19 अगस्त की शाम नर्मदा ब्रिज पर गए थे, जहां उन्होंने एक-दूसरे का हाथ चुन्नी से बांध लिया था और वे नर्मदा में कूद गए थे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post