गोली चलाने के पहले पकड़े गए दो बदमाश


सिविल लाइन और भेड़ाघाट पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर। सिविल लाइन और भेड़ाघाट पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गोली चलाने के पहले पकड़ लिया है, जो घात लगाकर बैठे हुए थे। पुलिस दल को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने आरेपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और कट्टा सहित पांच कारतूस सहित स्कूटर जब्त किए। पुलिस दोनों प्रकरण में हथियार के संबंध में जानकारी खंगाल रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप नामदेव के मुताबिक बीएसएनएल बिल्डिंग के पास स्कूटर लेकर नई बस्ती, गोहलपुर निवासी मोहम्मद दानिश खड़ा था। पुलिस को देखकर वह स्कूटर पर बैठकर भागने लगा लेकिन गडढा होने की वजह से वह वहीं गिर गया था। पुलिस दल ने मौके पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किए। 

इसी तरह भेड़ाघाट टीआई कमलेश चौरिया ने बताया कि गुरूवार रात हरे कृष्ण आश्रम के पास गड़र पिपरिया निवासी साहिल चड़ार को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कट्टा और दो कारतूस जब्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post