बताया गया है कि मूलत: लखनऊ उत्तरप्रदेश के रहने वाले डाक्टर विवेक मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी थे। उन्होंने साल 2011 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ विवेक की मौत पर दुख जताया है। एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ रिचा शर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिली कि डॉ विवेक की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉण् नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा सहित सभी विभागों के एचओडी व डॉक्टरों की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। तत्काल ही उनका इलाज शुरू किया। हर संभव प्रयास किए गए लेकिन उनकी जान नहीं बची। देर रात को उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। विवेक के परिवार में पत्नी और एक 14 साल की बेटी है।