घर में घुसकर गोली चलाई, चाकू मारे और भाग गए बदमाश, देखें वीडियो



उजारपुरवा बावली के सामने गुरूवार सुबह वारदात, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

जबलपुर। उजारपुरवा में गोंडवानाकालीन बावली के सामने गुरूवार की सुबह घर में सो रहे एक युवक पर तीन बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी। युवक को दो गोलियां लगी। बदमाशों ने केवल गोली ही नहीं चलाई है बल्कि मौके पर आंखों में मिर्च पाउडर डालक बेरहमी से चाकू चलाए और भाग गए। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

लार्डगंज पुलिस ने बताया बावली के सामने रहने वाले हर्षवर्धन को सोते हुए तीन बदमाशों ने गोली मारी है। एक गोली उसके पैर में लगी है, दूसरी गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गई। उधर, वारदात के दौरान यह सामने आया है कि आरोपियों ने हर्ष के जागते ही उसकी आंखों में मिर्च पाउडर मारा है और उसके बाद चाकूबाजी की। 

क्षेत्रीय लोगों ने ललकारा

वारदात के दौरान क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए थे। लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोसियों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन हाथ में रिवाल्वर देखकर वे पीछे हट गए थे। पड़ोसियों का कहना है कि तीनों हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे, जो घर में घुसने के साथ ही सबसे पहले गोली चलाई है। हर्ष की चीखते ही तीनों बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया था और उसके बाद तीनों ने चाकू चलाए हैं।

अतड़ियां आ गई थी बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चाकूबाजी में मौके पर हर्ष की अतड़ियां बाहर आ गई थी। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चाकू के जख्म नजर आ रहे थे। घर से हर्ष को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया है। पुलिस के मुताबिक हर्ष की हालत नाजुक है।


सीसीटीवी में वारदात रिकार्ड

पुलिस ने मौके पर लगे कैमरों की छानबीन में यह बताया है कि आरोपी यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वारदात का कुछ हिस्सा सीसीटीवी में रिकार्ड है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी को घायल पहचानता है, इसलिए वारदात में मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post