विजयनगर में कॉन्क्रीट सड़क निर्माण के नीचे छोड़ रहे लीकेज पाइप लाइन
जबलपुर। सड़क के नीचे पाइप लाइन लीकेज तो ठीक नहीं किया और उस पर कॉन्क्रीट की सड़क बनाई जा रही है। इससे होगा क्या, इस क्षेत्र में रहने वाले लोग होंगे परेशान। निगम को यह कहने को होगा कि क्या, करें। उन्नत सड़क है, या फिर नई नवेली बनाई गई सड़क खोदकर भ्रष्टाचार करेंगे।
क्षेत्रीय लोगों की दलील है कि विजयनगर के कचनार सिटी और स्कूल के बीच में सड़क पर पानी बह रहा है और उस पर गिट्टियां बिछा दी गई है, जिसके बाद इस पर सीमेंट का मिश्रण डालने की तैयारी की जा रही है। सालों से पानी का लीकेज है। इस पानी की वजह से साल भर इस जगह पर पानी बहता रहा है। इससे यहां की सड़क भी चौपट हो गई है। लोग कहते हैं कि इसकी मरम्मत नहीं किए जाने से लोगों के घरों में अशुद्ध पानी आता है या फिर कभी-कभी पानी का टोटा रहता है।
शिकायत बेअसर
क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि सड़क बनने के पहले इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद कमलेश अग्रवाल से की गई है लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हो सका। मौजूदा हालात में 27 अगस्त को निगम का अमला आया था, लेकिन खानापूर्ति करके चलता बना। हालात जस के तस हैं, यदि सड़क बन गई तो लोगों को परेशान होना पड़ेगा।
सपाट कर दी गिट्टियां
क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि पानी लीकेज का कार्य दुरूस्त नहीं किया गया है और निर्माण कार्य के तहत गिट्टियां सपाट कर दी हैं और उस पर बेस डालने की तैयारी की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिक प्रकाश, संदीप, अजय का कहना है कि निगम के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या पैदा होगी।