ब्यावरा. मध्य प्रदेश के ब्यावरा के पास परसूलिया गांव में बाइक सवार को बचाने में लीमा चौहान थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उनके सीने और सिर पर चोट आई है। गंभीर हालत में उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे का है।
जानकारी के मुताबिक, लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहौरिया अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (एमपी 08जेड एफ 3468) से सारंगपुर की ओर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार सामने आया गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। वे गाड़ी में अकेले थे और लीमा चौहान थाने में अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें ब्यावरा के निदान ट्रॉमा एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनके सिर में गंभीर चोट लगने की पुष्टि की। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। देहात ब्यावरा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि यह दुर्घटना ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र में हुई ह