शुक्रवार की सुबह आमानाला में उठाया घातक कदम, मृतक के जीजा ने किया खुलासा
जबलपुर। आमानाला के पास रहने वाले धनराज चौधरी ने सिर्फ इतनी सी बात पर आत्मधाती कदम उठा लिया कि उसकी पत्नी राखी त्योहार पर मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद धनराज ने फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।
रांझी पुलिस ने बताया कि मदनमहल निवासी श्याम चौधरी ने सूचना दी थी कि वह आटो पार्टस की दुकान चलाता है। धनराज चौधरी उसका साला है। शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे उसे साली रितु चाौधरी ने फोन पर बताया कि धनराज ने घर आमानाला मंे फांसी लगा ली है। वह आमानाला पहुंचा और देखा कि साला धनराज की मृत्यु हो चुकी थी।
दरवाजा तोड़ा
श्याम ने पुलिस को बताया कि सास हिरानी बाई ने बताया था कि सुबह धनराज के कमरे में जाकर आवाज लगाई। दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पडौस के लोगों की मद्द से दरवाजा तोड़कर देखा धनराज अपने कमरे में साड़ी के बने फंदे पर लटका हुआ था।
तलाक होने के बाद थी दूसरी पत्नी
मृतक के जीजा श्याम का कहना था कि धनराज की शादी हो चुकी थी। पत्नी से तलाक होने के बाद डेढ़ वर्ष पहले से दूसरी पत्नी वंदना चौधरी केा अपने घर में रखा था, जो रक्षा बंधन के पहले मायके चली गयी थी। धनराज शराब पीने का आदि था। पति-पत्नी के बीच कभी-कभी कहा सुनी होती रहती थी। शायद पत्नी के मायके जाने के कारण शराब पीने के बाद फंासी लगाकर आत्महत्या की है।