दोस्तों के साथ नहाने गया था निखिल, शनिवार को पानी में उतराते मिला शव
जबलपुर। 15 अगस्त पर नानिहाल में रहकर पढ़ाई करने वाला एक छात्र कार नदी के स्टाप डेम में नहाते पानी में डूब गया। शनिवार को उसका शव स्टाप डेम से एक किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने शव बरामद कर उसकी शिनाख्त की और उसे पीएम के लिए भेजा।
मझौली पुलिस के मुताबिक कटावघाट कार नदी स्टाफ डेम रानीताल गांव में रहने वाले निखिल सिंह की नहाते समय डूब जाने से मृत्यु हो गई है। शनिवार की सुबह निखिल सिंह का शव कटावघाट कार नदी स्टाफ डेम ग्राम रानीताल के पास नरेन्द्र बर्मन की पहाऊ में बाडी मे फसा मिला। मौक पर मुडकुरू निवासी विदुल भाई मेहरा ने बताया कि वह ग्राम केाटवार है। 15 अगस्त को गांव के सुल्तान सिंह की बेटी का बेटा निखिल रानीताल स्कूल में कक्षा 10 वीं में पढता है। वह स्कूल जाने का कहकर घर से गया था, जो अपने पांच अन्य साथियों के साथ कटाव घाट धाम के नीचे कार नदी के स्टाफ डेम में नहाने के लिये गया था। मृतक के साथियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि निखिल नहाते समय पानी में डूबकर बह गया था। सूचना मिलने पर कोटवार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से निखिल का शव पानी से बाहर निकलवाया था।