जन्मदिन मनाया, पैसे मांगे तो ' होटल श्री ज्योति ' में की तोड़फोड़, मारपीट


जबलपुर।
माढ़ोताल के एक होटल में चार युवको ने अपने साथी का जन्मदिन मनाया और तय समय सीमा से ज्यादा होने पर मैनेजर को पैसे मांगना गुनाह हो गया। चारों युवकों ने होटल के मैनेजर और अन्य एक कर्मचारी के साथी के साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि होटल में तोड़फोड़ की और धमकाते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि आईएसबीटी के सामने होटल श्री ज्योति रेसीडेंसी के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार वंशकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अगस्त को होटल में प्रथम सिंह नाम का युवक अपने साथी निहाल, प्रिंस नामदेव तथा आकाश रैकवार के साथ आए थे, जो प्रथम सिंह का जन्मदिन मना रहे थे। उसने चारों के आईडी कार्ड लेकर होटल के कमरा नम्बर 101 रात 12 बजे तक बुक किया था। रात लगभग 12 बजे तक रूम बुक किया गया था। उसने प्रथम सिंह के कमरे में जाकर बोला कि आपका समय हो गया है। इस पर प्रथम बोला कि अभी हम लोग और रूकेगें। रूकने का सुनकर वह काउंटर पर वापस आ गया और अपने कर्मचारी रामअवतार के साथ बैंच पर सो रहा था। रात 1-30 बजे चार लडके नीचे आए और उसे जगाकर शराब पीने के लिये पैसों की मांगने लगे। इस पर उसने होटल का शटर खुलवाया और उन्हें जाने को कहा। इसी बात पर चारों उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो प्रथम सिंह, प्रिंस नामदेव, निहाल कुमार नाईक, आकाश रैकवार हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे। रामअवतार ने बीच बचाव किया तो चारों लड़के शटर के अंदर लगे कांच के गेट को पत्थरोें से मारकर तोड़ दिये। चारों युवक जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। उसने कमरे में जाकर देखा तो कुर्सी-टेबल को भी तोड़ दिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post