जबलपुर। इटारसी रेलखंड की पटरियों के किनारे खतरनाक काम हो रहा था। इस जगह पर वाहनों में रसोई गैस रिफिलिंग की जा रही थी। मदनमहल पुलिस का एक माह के भीतर यह दूसरा रेड है, जिसमें ऑटो की जगह अब कार चालक को गैस रिफिल करवाते हुए पकड़ा है। मौके से आरोपी को भाग जाना बताया गया है।
मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि रविवार की सूचना मिलते ही लिंक रोड शराब की दुकान के आगे वाहनों में रसोई गैस रिपिफलिंग करवाते हुए आमनपुर निवासी गोविन्द सतवासे को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि यह कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 1449 में गैस भरने के लिये आया था। पुलिस रेड के दौरान गोविंद कार में गैस भरवा रहा था। मौके पर पुलिस को देखते ही आरोपी भाग गया है। पुलिस ने कार और यूनिट के उपकरण जब्त कर लिए हैं और गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि 15 दिन पहले पुलिस ने लिंक रोड पर छापा मारा था, जहां पुलिस को देखकर आरोपी भाग गया था। यूनिट के उपकरण जब्त किए थे। पुलिस को उस समय जानकारी मिली थी कि आरोपी ऑटो रिक्शा में रसोई गैस भरता है।