घर में ही हो गणेश विसर्जन, एक पौधा मां के नाम रोपें


जबलपुर।
सुदृढ़ पर्यावरण और प्रदूषण मुक्त वातावरण रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा मां के नाम से लगाना चाहिए। यह पौधा गणेश विसर्जन के उपरांत बची मिट्टी में किया जाना चाहिए ताकि उस मिट्टी का इस्तेमाल हो सके और इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण हो सके। यह कहना है  मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन के डॉ अजय बाधवानी का। बाधवानी कहते हैं कि  लालबाग के राजा की शुद्ध मिट्टी से निर्मित प्रतिमा केंट कार्यालय अशोक रोहणी को भेट की। रोहणी ने जबलपुर के सभी गणपति बनाने वाले कारीगरों से आग्रह किया वो केवल शुद्ध मिट्टी से निर्मित गणपति को मूर्ति का निर्माण करे। गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले लोग विसर्जन अपने घर या नगर निगम द्वारा निर्मित कुंड में करे और जो मिट्टी एकत्र हो उसने एक पौधा मां के नाम लगाएं। विधायक से मुलाकात में संजय जैन, आशीष त्रिपाठी, भावना निगम, आशीष राव, सौरभ गोयल, ज्योति पिल्ले थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post