अफगानिस्तान में बड़ा हादसा : ट्रक से टकराकर बस में लगी आग, 17 बच्चों समेत 50 से ज्यादा की मौत

 
काबुल.
पश्चिमी अफगानिस्तान में बुधवार 20 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 बच्चों समेत 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब ईरान से निर्वासित शरणार्थियों को ले जा रही एक बस एक फ्यूल टैंकर और मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमदुल्ला मुत्तकी और स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह विनाशकारी दुर्घटना पश्चिमी अफगानिस्तान में उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बस ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक फ्यूल टैंकर से जा टकराई। ईंधन ले जा रहे ट्रक से टक्कर होते ही बस में भयानक आग लग गई, जिससे यात्रियों को बचने का मौका तक नहीं मिला।

अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बस चालक की अत्यधिक तेज गति और लापरवाही को दुर्घटना का कारण बताया है। प्रांतीय अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी ने बताया कि बस काबुल जा रही थी और उसमें सवार सभी यात्री वे अफगान शरणार्थी थे, जिन्हें हाल ही में ईरान से निर्वासित किया गया था। इन सभी यात्रियों ने सीमावर्ती क्रॉसिंग प्वाइंट इस्लाम कला से बस पकड़ी थी।

इस हादसे में केवल तीन यात्री ही अपनी जान बचा सके। मृतकों में ट्रक में सवार दो लोग और मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग भी शामिल हैं। यह घटना ईरान द्वारा अफगान नागरिकों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के बीच हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post