चाय दुकान में चाय की जगह शराब की लगाई जा रही थी चुस्कियां, देखें वीडियो



जबलपुर।
बरेला के जमुनिया तिराहा पर एक चाय दुकान में चाय बेचने की आड़ में शराब की चुस्कियां ली जा रही थी। पुलिस ने रेड मारकर चाय दुकान से शराब जब्त की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर पर ग्राम जमुनिया तिराहा में विनोद रैकवार की चाय दुकान पर छापा मारा। दुकान के साथ लगे मकान में वह अवैध रून से शराब बेच रहा था। पुलिस दल ने मौके से चाय दुकान में प्लास्टिक की 2 बोरी में कुल 309 पाव देशी शराब रखी मिली। पुलिस का कहना है कि चाय दुकान की आड़ में यहां लोग आकर शराब पी रहे थे। मौके पर शराब पीने में प्रयुक्त किए गए प्लास्टिक गिलास और अन्य खाद्य सामग्री मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post