मैं दिल्ली पुलिस से... तुम्हारा अश्लील वीडियो अपलोड हो रहा है, बचना है तो पैसे डालो


जालसाज ने डरा-धमकाकर  छात्र से 35500 हड़पे, गढ़ा में मामला दर्ज

जबलपुर। मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं। तुम्हारा अश्लील वीडियो अपलोड हो रहा है, यदि बचना चाहते हो तो पैसा डालो। वरना जेल जाओगे। ऐसे वीडियो ने  गढ़ा के रहने वाले एक युवक की नींद उड़ा दी। युवक ने दूसरी ओर डरा-धमका देने वाले कथित पुलिस वाले की बात मानी और उसके बताए खाते में 35500 रूपए डाल दिए। इसके बाद भी जब वो पैसे डालने पर दबाव बनाने लगा तो युवक ने इसकी शिकायत गढ़ा पुलिस से की है।

गढ़ा पुलिस ने बताया कि गुप्ता नगर निवासी सजल बेटियां ने रिर्पोट दर्ज कराई कि वह बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है। घर पर ही बर्तन की दुकान है। 2 जुलाई की दोपहर उसके मोबाइल पर एक अंजान मोबाइल से फोन आया जो बोला कि दिल्ली से पुलिस वाला बोल रहा हूं। तुम्हारा अश्लील विडियो वायरल हो गया है। एक महिला तुम्हारी शिकायत लेकर थाना आई है। उसने वीडियो कॉल कर महिला को दिखाया था। दूसरी ओर से उसेे वीडियोकॉल करने बोला, तब उसने अपने मोबाइल से वॉट्सअप के जरिए वीडियो कॉल किया। एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे दिखा। अज्ञात महिला भी दिखी, जो सिविल कपडे में थी। वह रो रही थी। तब फोन करने बाले व्यक्ति ने बोला कि तुम इस महिला को सॉरी बोलो, तब उसने सॉरी बोल दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने पुनः कॉल कर एक मोबाइल नंबर दिया और बोला कि यह मोबाइल नंबर यूट्यूब वाले का है। इससे बात करो तब उक्त नंबर पर फोन किया तो यूट्यूब बाले ने बोला कि तुम्हारा 90 प्रतिशत अश्लील विडियो अपलोड हो गया है। कुछ देर बाद 100 प्रतिशत अपलोड हो जाएगा। 


अगर तुमको अपना अश्लील विडियो डिलीट कराना है तो तत्काल मेरे फोन पे नंबर पर 35500 रुपये डालो। मैं तुम्हारा अश्लील विडियो डिलीट कर दूंगा। युवक ने पैसे नही होने की बात बताया तो बोला कि अभी आधे पैसे डाल दो बाकी बाद मे डाल देना। जल्दी व्यवस्था करो। उसने मुझे फोन लाइन पर लेकर फोन पे नंबर बताया। उसने नंबर नोट नही किया था। आखरी के चार नंबर याद हैं 6159 मगर खां के नाम से है। उस नंबर पर 7500 रुपये डाल दिया। कुछ देर बाद पुनः फोन आया कि बाकी 28000/-रुपये तत्काल डालो तब उसी नंबर पर 28000 रुपये फोन पे पर डाल दिया। कुल 35500/-रुपये डालने के बाद भी वह व्यक्ति बोला कि अभी तुम्हारी रिपोर्ट नही कटेगी। 71000 रुपये और डालो तब समाधान होगा। पैसों की लगातार मांग से उसे तब लगा कि उसके साथ धोखाधडी हो गई है। अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील विडियो की बात से डराकर, छल कपटपूर्वक बेईमानी कर धोखाधडी कर 35500 रुपये हडप लिये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post