8वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने स्कूल में की तोडफ़ोड़

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. एक निजी स्कूल में पढऩे वाले 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र नयन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह हमला मंगलवार को हुआ था, जिसके बाद नयन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार 20 अगस्त को इलाज के दौरान नयन ने दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर तोडफ़ोड़ की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र नयन पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि 8वीं के छात्र ने नयन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में नयन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए गहन चिकित्सा शुरू की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण नयन की जान नहीं बचाई जा सकी.

परिजनों का गुस्सा और स्कूल में तोडफ़ोड़

नयन की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों और रिश्तेदारों में गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ की. स्कूल की खिड़कियां, फर्नीचर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया गया.

पुलिस ने इस मामले में 8वीं कक्षा के आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर तनाव था, जो इस हत्याकांड का कारण बना. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नाबालिग छात्र के पास चाकू कहां से आया और स्कूल में इस तरह की घटना कैसे हो सकी.

Post a Comment

Previous Post Next Post