पर्यटन स्थलों पर शातिर बदमाशों की निगाह में हैं आप !


जबलपुर।
आप यदि शहर के पर्यटक स्थलों पर घूमते जा रहे हैं तो सतर्क रहें। आप इन जगहों पर शातिर बदमाशों की नजर में हो सकते हैं। कहीं ऐसा न हो कि आप मारपीट, लूटपाट के शिकार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला बरगी डेम के पास का आया है, जिसमें छह बदमाशों ने डेम निहार रहे पर्यटकों के साथ पैसे छीनने का प्रयास किया। जब बदमाशों ने उन्हें भारी पड़ता देखा तो चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग गए। 

बरगी पुलिस ने बताया कि गंगई, चरगवां निवासी गौरव गिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेंचुरी नोवा फार्मा कम्पनी उमरिया डुमरिया मंे काम करता है। मंगलवार को अपने साथी रोहित भूमिया, अरविंद ठाकुर, अरविंद बर्मन, साहिल श्रीपाल, दीपक लोधी के साथ अलग-अलग तीन मोटर सायकलों से दोपहर लगभग 3 बजे बरगी डेम आए थे। मोटर सायकलें किनारे खड़ी करके सामुहिक सेल्फी ले रहे थे। 6 अज्ञात लड़के डेम की पट्टी पर बैठे थे, जो हम लोगों को देखकर आपस में बात कर रहे थे। कुछ देर में वे उनके पास आए और कहने लगे कि तुम लोग बाहर के लग रहे हो। यहंा घूमना है, तो पैसे देने पड़ेगें। वे शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मांगने लगे। गोस्वामी ने रूपये देने से मना किया तो एक लड़के ने अपना नाम बाबू बताया था। 

हम लोग अपनी मोटर सायकल के पास जाने लगे तो बाबू नाम के लड़के ने चाकू निकाल लिया। बाबू के साथ वाले अन्य 5 लड़कों ने हम लोगों को घेर लिया, और बोले कि अपना अपना सामान निकालो, फिर सभी लड़कों ने चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से बाबू ने चाकू दीपक लोधी के पेट में मार दिया। अन्नू नाम के लड़के ने साहिल को पीठ, अतुल नाम के लड़के ने चाकू से उसके पेट में मारने की कोशिश को तो उसने चाकू पकड़ लिया।  चाकूबाजी करने के बाद आरोपी भाग गए। दीपक और साहित को जैसे-तैसे बरगी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेडिकल रिफर कर दिया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post