Rail News : भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का अब इन स्टेशनों के ठहराव, यात्रियों मिलेगी बड़ी सुविधा

जोधपुर। रेलवे ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का चार और स्टेशनों पर स्टॉपेज प्रारंभ किया गया है. जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस का जाजीवाल, जोगीमगरा, नया खारडिय़ा और श्योसिंहपूरा स्टेशनों पर मंगलवार से ठहराव दिया जा रहा है. रेल प्रशासन का मानना है कि इन नए स्टॉपेज से न केवल ग्रामीण यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि छोटे कस्बों और गांवों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.

जिसके तहत ट्रेन 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जाजीवाल स्टेशन पर सुबह 10.34 आगमन व 10.35 प्रस्थान, जोगीमगरा पर सुबह 11.46 आगमन व 11.47 प्रस्थान, नया खारडिय़ा पर दोपहर 2.15 आगमन व 2.16 प्रस्थान और श्योसिंहपूरा स्टेशन पर सायं 4.23 बजे आगमन कर 4.24 बजे प्रस्थान करेगी.

वापसी मार्ग पर भी चार स्टेशनों पर ठहराव

इसी तरह वापसी में ट्रेन 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का श्योसिंहपूरा स्टेशन पर सुबह 10.31 बजे आगमन व 10.32 बजे प्रस्थान, नया खारडिय़ा पर दोपहर 1.46 आगमन व 1.47 प्रस्थान,जोगीमगरा पर शाम 4.34 आगमन व 4.35 प्रस्थान और जाजीवाल स्टेशन पर शाम 5.50 बजे आगमन व 5.51 बजे प्रस्थान करेगी.

ठहराव से बढ़ी यात्रियों की सुविधा

जाजीवाल, जोगीमगरा, नया खारडिय़ा और श्योसिंहपूरा स्टेशनों पर ठहराव मिलने से स्थानीय यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी. अब ग्रामीणों को बड़े स्टेशनों तक जाने की परेशानी नहीं होगी और उनकी यात्रा समय व खर्च दोनों बचेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post