महाकोशल एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरों का धावा, उड़ाई हीरे की अंगूठियां, कैमरे दिखावा साबित


बांदा-सतना के बीच महिला यात्रियों के उड़ाए बैग, जीआरपी में एफआईआर

जबलपुर। निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली महाकोशल एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में बुधवार तड़के चोरों ने धावा बोला। बांदा-कटनी के बीच वारदात में पांच यात्रियों के बैग चोरी होने की जानकारी मिली है। इसमें तीन यात्री कटनी उतर गए थे और दो ने जबलपुर पहुंचकर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई।

महाकोशल एक्सप्रेस के एसी 1 कोच में यात्रा कर रही दो सहयात्रियों ने बताया कि बांदा तक वे बातचीत कर रही थीं लेकिन उसके बाद वे सो गई थीं। सफर के दौरान उनकी नींद जबलपुर आने के पहले खुली थी। महिला यात्री हड़बड़ा गई थीं। उनके बैग गायब थे। मौके पर कोच में पूछताछ की लेकिन बैग की कोई जानकारी नहीं मिल मिली।

महिला यात्रियों ने कोच अटेंडेन्ट से बातचीत की तो यह सामने आया कि तीन और यात्री थे, जो कटनी में उतर गए थे। वे भी उनका बैग चोरी हो जाने के बारे में पूछताछ कर रहे थे। महिला यात्री कहना था कि उसके बैग में दो हीरे की अंगूठी और नगद राशि सहित अन्य सामान थे। वहीं अन्य बर्थ पर श्रीमती अग्रवाल का कहना था कि उनके बैग में सोने की चेन और नकद थे। जीआरपी ने बताया कि मामले की शिकायत ले ली गई है। इसे शून्य पर कायम करके संबंधित थाने को भेज दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post