रेलवे क्वार्टर में लोको पायलट के घर से लाखों की चोरी, गहने, नकदी के साथ राशन, कपड़े और साबुन तक ले गए

 
शहडोल.
मध्य प्रदेश के शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में लोको पायलट के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने गहने और नकदी ही नहीं, बल्कि घर में रखा राशन, कपड़े और यहां तक कि साबुन तक चुरा लिए।

यह घटना रेलवे कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर की है। पीडि़त लोको पायलट धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि वह अपने भाई की मौत के बाद परिवार के साथ एक हफ्ते के लिए गांव गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

5 लाख के गहने, 15 हजार नकदी चोरी

धर्मेंद्र गौतम ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 15 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने किचन से गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान भी नहीं छोड़ा। पीडि़त के अनुसार, चोरों ने किराना का सामान और कपड़े भी चुरा लिए। धर्मेंद्र गौतम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post