कलेक्शन एजेंट को हाथ देकर रोका, मिर्च झोंकी और लूट लिए सवा लाख


जबलपुर।
फाइनेंस कंपनी के एक एजेन्ट को बुधवार की रात आंखों में मिर्च पाउडर डालक सवा लाख रूपए और टेबलेट लूट लिया है।  एजेंट ने मदद की आवाज लगाई, कोई मदद को आ पाता, इसके पूर्व आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामले में जांच के बाद देर रात एफआईआर दर्ज की।

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि दमोह तेंदूखेड़ा निवासी विष्णु पाल (20) संजीवनी नगर में किराए के मकान में रहता है। वह एक फाइनेंस कम्पनी में कलेक्श एजेंट है। वह महिलाओं को दिए गए समूह लोन की वसूली करता है। बुधवार सुबह वह बाइक से भेड़ाघाट के बहदन से उसने 25 हजार 508 रुपए व 39 हजार 402 रुपए, सिलुआ से 58 हजार 811 रुपए और जमुनिया से 13 हजार 920 रुपए का कलेक्शन किया। वह वहां से लौट रहा था। वह बहदन सिलुआ मार्ग पर पहुंचा ही था कि एक युवक ने रास्ते में उसे हाथ देकर रोका और अपनी मां की किश्त ले जाने की बात कही। विष्णु रूका। तभी युवक ने उसकी आंख में मिर्च झोंक दी। वहां उसका दूसरा साथी भी पहुंच गया। दोनों ने विष्णु की बाइक की चाबी निकाली। मारपीट की। बैग में रखी नकदी, टेबलेट व अन्य सामान लूटा ओर वहां से भाग निकले। जैसे-तैसे विष्णु ने खेत के पानी से आंखे धोई और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post