' दंदी-फंदी ' अ​ग्निवीर ! , ट्रेनिंग लेने पहुंचा तो खुला फर्जीवाड़ा


गोरखपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज, ग्रेनेडियर्स रेजीमेन्टर सेन्टर में पहुंचा था अ​ग्निवीर

जबलपुर। फर्जी दस्तावेजो के आधार पर एक युवक सेना में अ​ग्निवीर बन गया। उसे ट्रेनिंग के लिए ग्रेनेडियर्स रेजीमेन्टर सेन्टर भेजा गया। इस दौरान खुलासा हुआ कि उसका असली नाम कुछ और ही है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जहां उसे सेना से बर्खास्त किया गया। वहीं उसके ​खिलाफ बुधवार को गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। सेना ने उसके सभी फर्जी और असली दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे है। पुलिस उनकी जांच कर रही है।

दिसम्बर में हुआ था भर्ती

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि दानापुर में सेना में भर्ती कार्यालय ने दिसम्बर 2024 में अ​ग्निवीर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया। इस भर्ती रैली में पप्पू कुमार साह ने आयुष्मान आशीष के नाम के दस्तावेज पेश किए। जिनके आधार पर उसका सलेक्शन अ​ग्निवीर योजना के तहत सेना में हो गया। 30 अप्रेल को वह ग्रेनेडियर्स रेजीमेन्टर सेन्टर जबलपुर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा। उसे बैच संख्या आवं​टित की गई और एक मई से उसकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई। 

आधार कार्ड में मिली गड़बडी

आयुष्मान बने पप्पू का बैंक एकाउंट खोले जाने की प्रक्रिया सेन्टर में शुरू हुई। उसका आधार कार्ड जांचा गया, तो सेना में जमा किए गए आधार कार्ड में तो उसका नाम आयुष्मान आशीष था, लेकिन जब उसकी जांच की गई, तो वह पप्पू कुमार के नाम से मिला। यह भी पता चला कि आधार कार्ड में नाम बदलने के साथ ही पप्पू ने पिता का नाम और जन्मतिथी भी बदली है। यही फर्जी दस्तावेज उसने भर्ती प्रक्रिया क दौरान भी जमा किए थे। इसकी सूचना सेन्टर ने अलग-अलग सेना के मुख्यालयों और ट्रेनिंग सेन्टर में दी, तो पप्पू के इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसे सेना से बर्खास्त कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post