माढ़ोताल में युवक की हत्या से भड़का आक्रोश, शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप..!
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा भैयाजी यादव की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। घटना को 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोशित हो गए। उन्होने आज दोपहर स्थानीय लोगों के साथ भैयाजी यादव का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
परिजनों ने आरोप लगाए कि हत्या वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन पुलिस फुटेज खंगालने में लापरवाही बरत रही है। उनका कहना है कि अगर फुटेज की ठीक से जांच हो तो आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आश्वासन दिया कि पूरी तत्परता से जांच की जा रही है। 48 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय हैं। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।