नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज दोपहर 12.30 बजे बादल फटा। कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। यात्रा के लिए जुटे 65 लोग बह गए।
बादल फटने की घटना किश्तवाड़ जिले में पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में हुई। चशोटी मचैल माता मंदिर यात्रा का शुरुआती पॉइंट है। यहां धार्मिक यात्रा के लिए जुटे कई लोग बह गए। राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग मदद में जुटे हैं। मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाडिय़ां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में देर रात भारी बारिश हुई। कोटखाई के खलटूनाला की पहाडिय़ों में सुबह 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे तराई में बना पेट्रोल पंप व 6 से ज्यादा गाडिय़ां दब गईं। पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।
किश्तवाड़, डोडा, भदरवाह से एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना-
बादल फटने की घटना के बाद से तीन जिलों किश्तवाड़, डोडा, भदरवाह से सभी एम्बुलेंस बचाव अभियान के लिए किश्तवाड़ जिले के मचैल के लिए रवाना हो गई हैं। यहां 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है।
200 से 300 लोगों के फंसे होने की आशंका-
किश्तवाड़ के पड्डर के चशोटी गांव में इलाके में 200 से 300 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्यों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
नागसेनी विधायक बोले, नुकसान का डेटा नहीं
पद्दर-नागसेनी के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे पास अभी तक कोई संख्या या डेटा नहीं है, लेकिन वहां भारी नुकसान की आशंका है। फिलहाल हमारे पास कोई संख्या या डेटा नहीं है। यात्रा जारी होने के कारणए इलाका भीड़भाड़ वाला है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की खबर पोस्ट की-
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से संदेश मिलने के बाद अभी.अभी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी इलाके में बादल फटा है, जिससे बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है। रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जरूरी बचाव एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड में अगले 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी-
अगले 3 घंटों में अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथोरागढ़, रुद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
विजयवाड़ा में भारी बारिश से सड़कें लबालबए एक की मौत-
विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस दौरान एक 51 साल के व्यक्ति की अंडरग्राउंड नाले में गिर जाने से मौत हो गई। गुलाम मोहिदीन स्ट्रीट के पास नाले की सफाई का काम चल रहा था और इलाके में जलभराव होने के कारण व्यक्ति उसमें गिर गया।