दामाद ससुराल पहुंचे तो हुई चिकन पार्टी, मुर्गा खाते ही सास-दामाद की मौत, तीन गंभीर

 
रायपुर.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में चिकन और चिकन पार्टी करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. जैसे ही परिवार ने चिकन खाया, सभी की तबीयत बिगडऩे लगी. उल्टी-दस्त लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान सास और दामाद की मौत हो गई. परिवार के अन्य तीन लोगों की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है.

घटना रजगामार पुलिस चौकी के अंतर्गत कोरकोमा गांव की है. यहां दामाद के आगमन पर घर में विशेष भोज का आयोजन किया गया था. चिकन और शराब परोसी गई, लेकिन यह पार्टी सबकी जान पर बन आई. जांच में सामने आया कि मामला फूड पॉइजनिंग का है. बताया जा रहा है कि पार्टी में जो शराब पिलाई गई, वो भी जहरीली थी. हालांकि, जांच पूरी हो जाने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा.

शिवनगर चौहान पारा में 60 साल की राजमीन बाई का घर है. गुरुवार रात को राजमीन बाई का दामाद देवसिंह अपनी पत्नी चमेली के साथ आया था. वह भैसमा दादरकला का रहने वाला है. उसके आने की खुशी में राजमीन बाई, बेटा राजकुमार और पड़ोसी राजाराज ने मिलकर चिकन पार्टी की थी. इसके बाद सबसे पहले सास राजमीन बाई की तबीयत बिगड़ी. उसके बाद दामाद की हालत खराब हुई. दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी की हालत गंभीर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post