तीन दिन में एक ही बीमारी की तीन जांच, तीनों में अलग-अलग रिपोर्ट
जबलपुर। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में बरती जा रही लापरवाही उजागर होने लगी है। हाल ही में मनमोहन नगर डिस्पेंसरी में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां एक ही मरीज की दो दिन के भीतर एक बीमारी की तीन जांच हुई। तीनों में अलग-अलग रिपोर्ट आई है। परेशान मरीज ने जब इसकी जांच निजी लैब में कराई तो वह समान्य आई है। मेडिकल की ये जांच सुर्खियों में हैं। केन्द्र प्रभारी डॉ आरके पहाड़िया का कहना है कि लैब में मरीज के सैंपल में जो जांच रिपोर्ट आई है, उसे ही बताया गया है। शरीर में बदलाव होते हैं, हो सकता है कि जिस समय दिया हो उस समय शरीर में बदलाव हो रहा हो।
मनमोहन नगर स्वास्थ्य केन्द्र में एक मरीज ने विटामिन डी की दो दिन में तीन जांच करवाई। तीनों जांचों में अलग-अलग रिजल्ट आए। इन जांचों को लेकर मरीज भ्रमित हो गया। भ्रमित मरीज ने डॉक्टर को चैकअप करवाया था। डॉक्टर ने एक जांच बाहर से करवाने की सलाह दी। मरीज ने जांच निजी लैब से करवाई, जहां उसकी ये जांचें सामान्य आई। अब मरीज सहित डॉक्टर भी पशोपेश में हैं कि आखिर मरीज को क्या है।
उधर, इस जांच का प्रकरण सामने आने पर एक मरीज ने ये बताया कि उसकी शुगर की जांच की गई। फास्टिंग में उसकी जांच रिपोर्ट 425 आई थी। वह परेशान हो गया था। उसके लक्षण भी नहीं थे। तीन दिनों तक उसने फिर जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट उसी जांच के आस-पास ही आई। परेशान मरीज ने जब इसकी जांच निजी लैब में करवाई तो वह जांच सामान्य आई थी।