जबलपुर। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं 7 इस अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत जबलपुर मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा जबलपुर, कटनी, सतना एवं रीवा स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान से सम्बंधित कार्यशालायें व ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा स्वच्छता की शपथ लेने के साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं 7 उपरोक्त कार्य प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर श्री एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा के उचित मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा हैं।
