नगर निगम से ' बर्फानी ' का पत्ता कटा


एमआईसी ने 7 संभागों से ठेका टर्मिनेट करने दी हरीझंडी

जबलपुर। नगर निगम की मेयर इन कांउसिंल ने बर्फानी सिक्योरिटी सर्विसेस का ठेका टर्मिनेट करने शनिवार को हरी झंडी दे दी है। एमआईसी का यह फैसला 30 जुलाई की बैठक में लिया गया है। एमआईसी के इस फैसले में नगर निगम के संभाग क्रमांक 1,2,3,4 और 10,14,15 में ठेका निरस्त करने की अनुशंसा की गई है। बताया गया है कि नगर निगम सदन के अध्यक्ष रिकुंज विज के द्वारा मेयर-इन-कॉउसिंल से पारित प्रस्ताव को सदन बैठक की पूर्व प्रत्याशा में स्वीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र आयुक्त नगर निगम, जबलपुर को प्रेषित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post