जबलपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर आज शनिवार 2 अगस्त को अनुभाग गोरखपुर अंतर्गत जर्जर विद्यालय भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने यह आदेश इसलिए दिया था ताकि जर्जर भवनों से किसी तरह का हादसा नहीं हो और यहां पर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अलावा स्टाफ को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे.
एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि आदेश उपरांत शासकीय प्राथमिक शाला तिलवारा भवन के डिस्मेंटल की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में राजस्व, नगर निगम, शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
