देश के भीड़भाड़ वाले 73 बड़े स्टेशनों पर नियुक्त होंगे स्टेशन डायरेक्टर, मिलेंगे तुरंत फैसले लेने के अधिकार

 

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन और भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 73 बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए बड़ा कदम उठाया है। इन स्टेशनों पर अब स्टेशन डायरेक्टर तैनात किए जाएंगे, जिन्हें मौके पर टिकट बिक्री रोकने और स्टेशन की क्षमता अनुसार फैसला लेने का अधिकार होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि यह पूरा प्लान भीड़भाड़ की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

ये होंगी प्रमुख व्यवस्थाएं:

*स्थायी वेटिंग एरिया – 73 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म से पहले बाहर वेटिंग ज़ोन बनाए जाएंगे, जहां यात्री ट्रेन आने तक रुकेंगे। अभी ये पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली, वाराणसी, अयोध्या समेत 5 स्टेशनों पर शुरू हो चुका है।

*सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को एंट्री – अब प्लेटफॉर्म पर केवल उन्हीं यात्रियों को जाने दिया जाएगा जिनके पास कन्फर्म टिकट है। वेटिंग या बिना टिकट वाले यात्रियों को बाहर रुकना होगा।

*फुटओवर ब्रिज होंगे चौड़े – भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर अब 12 मीटर और 6 मीटर चौड़े नए डिज़ाइन के ब्रिज लगाए जाएंगे।

*सीसीटीवी और वॉर रूम – हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और एक 'वॉर रूम' बनाया जाएगा, जहां सभी विभाग मिलकर भीड़ को संभालेंगे।

*नई यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड – स्टेशन स्टाफ को पहचानने के लिए उन्हें नई यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड दिए जाएंगे।

*संचार के आधुनिक साधन – वॉकी-टॉकी, अनाउंसमेंट सिस्टम और कॉलिंग सिस्टम जैसे आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे।

*जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती – स्टेशन के भीतर और फुटओवर ब्रिजों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती होगी, ताकि भीड़ को नियंत्रण में रखा जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post