स्कूल प्रबंधन के सामने शनिवार को पालकों का हंगामा
जबलपुर। स्कूलों में मनमानी फीस वसूल किए जाने पर कुछ दिन पहले जरूर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई थी लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि ये सब मिलीजुली साजिश थी ! स्कूल वालों ने कुछ दिन चुप्पी साधी और मनमाने तरीके से फीस बढ़ाकर कमाई शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है, जहां लिटिल किंगडम स्कूल में पालकों का रोष देखने मिला है। पालकों ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला है। स्कूल प्रांगण में खड़े पालकों का कहना था कि इस सेशन में साठ प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई है। ये तो हमारे बजट से बहुत बाहर हो गई है। इसमें स्कूल प्रबंधन से बातचीत की गई तो वे मामले में कुछ बोलने तैयार नहीं हैं। बस, उनका यही कहना है कि मैनेजमेंट ने जो तय किया है, हम तो वहीं ले रहे हैैं।
जानकारों का कहना है कि इस मामले को लेकर जागरूक पालक ने डीईओ घनश्यम सोनी से मुलाकात कर अपनी परेशानी आम की लेकिन इसमें डीईओ ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया बल्कि उनका इशारा था कि स्कूलों में बहुत बड़ा गेम चल रहा है। आप लोग कुछ नहीं कर पाओगे। प्रशासन भी कुछ नहीं कर सकता है, उनकी भी दम निचोड़ ली गई है।