नर्मदा एक्सप्रेस से लापता अर्चना तिवारी का पता लगा, ग्वालियर में पदस्थ आरक्षक से जीआरपी पूछताछ कर रही

 
भोपाल/कटनी.
मध्य प्रदेश के के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में आज 19 अगस्त मंगलवार को नया मोड़ आया. जब 14 दिन बाद आज सुबह अर्चना तिवारी ने अपनी मां से फोन पर बात की. वहीं जीआरपी ने ग्वालियर में पदस्थ एक आरक्षक को हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि उसी आरक्षक ने युवती का रिजर्वेशन ग्वालियर के लिये कराया था.

अर्चना गत 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के बाद अर्चना रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी. अब उसके परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है और उसने आज परिवार से फोन कॉल पर बात की है, जिसमें उसकी मां से भी बातचीत हुई. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अर्चना ने कहां से कॉल किया?

इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के एक पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था. इसके आधार पर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना पहुंचकर संबंधित कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है.

जीआरपी को इस बात के सबूत मिले हैं कि अर्चना का टिकट उसी कांस्टेबल ने बुक किया गया था. अर्चना के लापता होने के बाद से पुलिस और जीआरपी लगातार जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि अर्चना कहां से कॉल कर रही थी? फिलहाल परिवार और प्रशासन इस मामले में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post