दमोह। सेमरा गांव में आज एक युवक की लाश बबूल के पेड़ पर लटकती मिली। मृतक की पहचान लखन अहिरवार के रुप में की गई है। घटना को लेकर परिजनों से लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सेमरा गांव में रहने वाला युवक लखन अहिरवार उम्र 18 वर्ष काम के सिलसिले में 3 अगस्त को घर से निकला, इसके बाद वापस नहीं आया। लखन के घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए। उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। आज लखन का शव आज दोपहर के वक्त बबूल के पेड़ पर लटका मिला। लाश मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर शिनाख्त कराई। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त मोबाइल फोन, घड़ी व कपड़े देखकर लखन के रुप में की है। पुलिस का कहना है कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने संजय चौराहा पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि एक पुराने मामले में 18 अगस्त को लखन की कोर्ट में गवाही थी। करीब एक साल पहले लखन के पिता जमना की हत्या गांव के कुछ लोगों ने पत्थर पटककर कर दी थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की जिसके चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, परिजनों ने धक्का मुक्की कर दी। अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Tags
madhya-pradesh