जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र के पाटन बायपास रोड पर उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई। जब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक लग्जरी कार को रोककर गौवंश पकड़ा है। कार्यकर्ताओं को देख तस्कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित तिलवारा पहुंचाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।
बताया गया है कि कटनी से दो तस्कर एक्सयूवी कार में 6 गाय को ठूंस-ठूंसकर नागपुर के लिए रवाना हुए। कार जब पाटन बायपास से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार को रोक लिया। कार के रुकते ही दोनों तस्कर कूदकर भाग निकले, वहीं कार्यकर्ताओं ने कार से मवेशियों को बाहर निकालकर तोडफ़ोड़ कर दी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने देखा कि गायों के शरीर पर चोटें आई थी। डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल मवेशियों को इलाज के बाद तिलवारा स्थित कांजी हाउस पहुंचा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि तस्क रों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएगे।