पुलिस के अनुसार महिदपुर मेंरहने वाले अशोक बंजारा की तीन बेटियां है, जिसमें दो बेटी उमा उम्र 4 वर्ष व अनिष्का उम्र 8 माह है। अशोक दोपहर के वक्त काम के सिलसिले में घर से बाहर चला गया। इस दौरान पत्नी पूजा ने उमा व अनिष्का की गला घोंटकर हत्या कर दी। देर शाम पति घर आया तो उसने दोनों बेटियां को मृत हालत में जमीन पर पड़े देखा तो स्तब्ध रह गया। परिजनों सहित अन्य लोगों को खबर मिली तो वे स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ की, जिसपर पति अशोक ने बताया कि पत्नी पूजा मानसिक रुप से विक्षिप्त है। पति ने बताया कि उसकी तीसरी बेटी उस वक्त घर के बाद खेल रही थी, जिसकी उम्र 7 वर्ष है। वहीं भी इस घटना के बाद सदमें में है।