एमपी के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 18 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी, प्रदेश के बीच से गुजर रही है टर्फ

 


भोपाल। एमपी में आज बैतूल व बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 13 जिलों में भी बारिश की संभावना है। प्रदेश के बीचोंबीच से एक टर्फ गुजर रही है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) का भी असर है। जिसके चलते प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश का दौर है। 

                            मौसम विभाग के अनुसार बैतूल व बुरहानपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी व बालाघाट में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। एक दिन पहले भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। बड़वानी, शाजापुर, धार, नर्मदापुरम, भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यप्रदेश से एक ट्रफ गुजर रही है। वहीं एक मानसून ट्रफ व साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी एक्टिव है। जिसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है। लो प्रेशर एरिया की भी एक्टिविटी है। 17 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 18 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश होगी।

एमपी में अब तक 30.5 इंच बारिश-

प्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है जबकि 30ण्5 इंच पानी गिर चुका है जो कोटे की 82 प्रतिशत है। वहीं अब आंकड़ा कोटे से सिर्फ 6.5 इंच दूर है। दूसरी ओर अब तक 6.2 इंच ज्यादा यानी 24.3 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर शुरू होगा जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि अब तक ग्वालियर सहित 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों बारिश का आंकड़ा बहुत ही कम है। 

जबलपुर सहित इन जिलों की स्थिति अच्छी-

पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, शहडोल व रीवा संभाग में औसत से 31 प्रतिशत व पश्चिमी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल व नर्मदापुरम संभाग में 20 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है। अब तक ओवरऑल 25 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।

मंडला में सबसे ज्यादा पानी गिरा-

इस बार सबसे ज्यादा पानी मंडला व गुना में गिरा है। यहां 46 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.6 इंच, टीकमगढ़ में 45.2 इंच व अशोकनगर में 42.9 इंच पानी गिर चुका है। विदिशा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडौरी, सागर, पन्ना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, नर्मदापुरम व उमरिया में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर संभाग में कम पानी गिरा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post