ट्रेन से गिरा सेना का जवान, ऊपर से गुजरी 3 ट्रेन, ट्रेकमैनों ने देखा तो जान बचाई, सोहागपुर की घटना

 
जबलपुर/पिपरिया.
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के इटारसी-सोहगापुर के बीच बीती रात नासिक से जबलपुर की यात्रा कर रहे सेना के एक जवान अचानक ट्रेन से नीचे गिर गये. बेहोश होकर वे बीच ट्रेक पर पड़े रहे और उनके ऊपर से तीन ट्रेन भी गुजर गई. इसी दौरान रात्रिकालीन पेट्रोलिंग कर रहे ट्रेकमैनों की नजर पड़ी तो तत्काल स्टेशन को सूचना देकर एक ट्रेन को रुकवाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया

बताया जाता है कि शनिवार देर रात 2 बजे की है। देहरादून के रहने वाले भूपेंद्र (41) पिता सोहनवीर नासिक से जबलपुर आ रहे थे। इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी में यह हादसा हो गया।

दूसरी ट्रेन से जवान को सोहागपुर लाया

स्टेशन मास्टर की की सूचना पर108 एम्बुलेंस के ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर रास्ता न होने के कारण दोनों ने पैदल जाकर घायल जवान को ट्रैक से उठाया। दूसरी ट्रेन रुकवाकर सोहागपुर रेलवे स्टेशन लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर

नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल, किशोर धड़ौरे और सुनील बर्दिया तत्काल अस्पताल पहुंचे। घायल जवान को भोपाल मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post