जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के सवाई माधोपुर स्टेशन पर जलभराव की स्थिति के चलते अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जिससे यह गाड़ी आज 24 अगस्त को 5 घंटा विलंब से चल रही थी.
इन गाडि़य़ों का मार्ग बदला गया
-गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 12956 जयपुर–मुंबई एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 22981 कोटा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 04717 हिसार–तिरुपति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 09626 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–अजमेर होते हुए चलाई गई.
- गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.