जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चली, 5 घंटा लेट, कई गाडिय़ां भी प्रभावित, सवाई माधोपुर स्टेशन पर जलभराव से संचालन बाधित

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के सवाई माधोपुर स्टेशन पर जलभराव की स्थिति के चलते अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जिससे यह गाड़ी आज 24 अगस्त को 5 घंटा विलंब से चल रही थी.

इन गाडि़य़ों का मार्ग बदला गया

-गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए चलाई गई.

-  गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.

- गाड़ी संख्या 12956 जयपुर–मुंबई एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.

- गाड़ी संख्या 22981 कोटा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–फुलेरा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.

- गाड़ी संख्या 04717 हिसार–तिरुपति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर–चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.

- गाड़ी संख्या 09626 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा–चाँदेरिया–अजमेर होते हुए चलाई गई.

-  गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चाँदेरिया–कोटा होते हुए अपने गंतव्य को चलाई गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post