पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिस सुप्रीडेंट की चेन लूटी, हवा में लहराते भागे लुटेरे


जीआरपी थाने के सामने वारदात

जबलपुर। शहर में लूटपाट थम नहीं रही है। पिछले दस दिनों में लूट की सात-आठ वारदातें हो चुकी हैं। लूट के आरोपी पुलिस से कोसों दूर हैं, जो मौका मिलते ही दनादन वारदात कर रहे हैं। सोमवार की दोपहर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें जीआरपी थाने के पास पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत ऑफिस सुप्रीटेंडेंट महिला कर्मचारी लूट की शिकार बनी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम संजीवनीनगर के श्री परिसर में रहने वाली शशि प्रभा चोबे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जीएम ऑफिस रेल्वे हेड क्वार्टर मे कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत् है। वह अपनी साथी मिनी तिवारी के साथ रिलायंस फ्रेस से लौटकर अपने ऑफिस कि तरफ जा रही थी। दोपहर 2.50 से 03.15 के बीच जैसे ही जीआरपी थाने के सामने पहुंची, तभी सामने से एक स्कूटी में तीन अज्ञात लडके आए और उन्होंने सामने गाड़ी रोक दी। स्कूटी मंे पीछे बैठे लडके ने उसके गले में पहनी सोने की चैन पकडी और उसे धक्का दे दिया। इससे वह गिर गई, उसके गले मे पहनी सोने की चैन टूटकर अज्ञात युवक के हाथ मे चली गयी। वह चिल्लाई तो तीनांे लडके  उसकी चैन लूटकर हवा में लहराते हुए एम्पायर तिराहे की ओर भाग गए। पुलिस ने महिला की चेन का वजह डेढ़ से दो तोला के बीच बताई है। पुलिस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post