ब्योहारी में रेलवे संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन, 90 कर्मचारियों ने लिया भाग

 


जबलपुर।
जबलपुर मंडल में शुक्रवार को ब्योहारी में अमित कुमार साहनी, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारीकी उपस्थिति में एक सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जबलपुर मंडल के लगभग 90 कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन और रेल परिचालन को सुरक्षित ढंग से संचालित करना था। संगोष्ठी में शंटिंग कार्य के दौरान G&SR नियमों का पालन, SPAD की रोकथाम के उपाय एवं सावधानियां, BCN/HL के दरवाजों से सिग्नल मास्ट और लैडर के टकराने से होने वाले नुकसान, OHE क्षेत्र में कार्य करते समय आवश्यक सावधानियां, रोल डाउन से बचाव के उपाय एवं सावधानियां, हॉट एक्सल/फ्लैट टायर से बचाव के उपाय एवं सावधानियां, पॉइंट और क्रॉसिंग का रखरखाव, और USFD स्क्रीनिंग के नियमों के अनुसार कार्य करने जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। प्रत्येक विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post