6 बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने रखा ईनाम


जबलपुर।
वारदातों के बाद फरार हो गए 6 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। इन बदमाशों की सूचना या फिर पकड़वाने वाले को यह राशि दी जाएगी। एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में सूचनाकर्ता या फिर गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इन बदमाशों में माढ़ोताल के निखित सेन 5000, अज्ञात आरोपी 5000, गढ़ा के राहुल लोधी 5000, लार्डगंज पवन सोनकर 5000, रामजी झारिया उर्फ रंजीत, रांझी में गोलू यादव पर 4000 रूपए ईनाम रखा है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर जघन्य अपराध दर्ज हैं, जो घटना दिनांक के बाद से फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post